हफ़ीज़ अहमद खान
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक हुई
चतुर्थ शनिवार को पूर्ण अवकाश घोषित करने के संबंध में चर्चा हुर्ई
कानपुर । आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक दि लायर्स एसोसिएशन गेट पर हुुुई । जिस में जिला न्यायालयों में प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को पूर्ण अवकाश घोषित करने के संबंध में चर्चा हुर्ई। बैठक को संबोधित करते हुए अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को केवल न्यायिक अधिकारियों के लिए होने वाले अवकाश से भ्रांतियां उत्पन्न होगी उनसे बचने के लिए पूर्ण अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।पं०रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने बताया कि प्रदेश में लागू नई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है । किन्तु न्यायालय कर्मचारी आम दिनों की तरह न्यायालयों में काम करेंगे ।इस तरह के अवकाश से असमानता एवम् विभिन्न तरह की भ्रांतियां उत्पन्न होगी।इसको दूर करने के लिए जिस तरह प्रत्येक द्वितीय शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में पूर्ण अवकाश रहता है उसी की तरह चतुर्थ शनिवार को भी न्यायालयों में पूर्ण अवकाश होना चाहिए।अंत में सर्वसम्मति से हुए निर्णय के अनुसार तत्काल एक पत्र प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में पूर्ण अवकाश घोषित किए जाने हेतु माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजा गया।बैठक में प्रमुख रूप से एस0के0 सचान ,राधेश्याम मिश्रा,प्रदीप श्रीवास्तव,वीरेंद्र सचान महेंद्र त्रिपाठी,रजनीश भट्ट ,जयंत जायसवाल, मनीष बाजपेई, शुभम भट्ट,शाहिद जमाल, के0के0यादव आदि रहे।