कानपुर । इस समय उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा का द्वितीय चरण शुरू हो गया हैl प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिसमे भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान, भूगोल, पुस्तक कला, संगीत आदि की परीक्षाएं 14 जनवरी 2020 तक चलेंगी। इसलिए कॉलेजों में प्रयोगशालाओं का दुरुस्ती करण तेजी से चल रहा है । पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने बताया कि भौतिक विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा 30 अंक की होगी, जिसमें 10 अंक उत्तरीणाक होंगे। आंतरिक मूल्यांकन 15 अंक ,जिसमें प्रयोगात्मक रिकॉर्ड ,प्रोजेक्ट कार्य व उस पर आधारित वाइवा तथा सत्रीय कार्य सतत् मूल्यांकन सम्मिलित है। यह विद्यालय के विषय अध्यापक द्वारा संपन्न कराया जाएगा । वाह्य मूल्यांकन 15 अंक बाहरी परीक्षक द्वारा संपन्न किया जाएगा, जिसमें दो प्रयोग प्रत्येक 5 अंक और प्रयोग पर आधारित वाइबा 5 अंक का होगा। सर्वप्रथम दिए गए प्रयोग के उद्देश को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए, इसके बाद प्रयोग में आवश्यक उपकरण, सिद्धांत या सूत्र प्रयोग लिखना चाहिए। प्रयुक्त शब्द का अर्थ अवश्य लिखें। सारणी में कम से कम पांच रीडिंग अवश्य भरे। प्रत्येक रीडिंग की गणना अलग-अलग अवश्य दिखाएं ।जहा आवश्यक हो वहां ग्राफ बनाएं, परिणाम में शुद्ध मात्रक सहित कथन लिखें। प्रकाश संबंधी प्रयोग में किरण आरेख,धारा संबंधी प्रयोग में परिपथ आरेख अवश्य बनाएं क्योंकि स्टेप मार्किंग होती है। सावधानियां कम से कम पांच अवश्य लिखें।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं का दौर शुरू-आर.के. यादव