प्रेस क्लब में हुआ क़ुरान ख्वानी का आयोजन

कानपुर । शहर में नव वर्ष की धूम है संस्थाए अलग अलग तरीके से नव वर्ष मना रही  हैं । इसी कड़ी में संरक्षक कानपुर प्रेस क्लब सरस बाजपेई जी द्वारा अपने कार्य काल मे नव वर्ष के उपलक्ष्य में कानपुर प्रेस क्लब में सुंदर काण्ड व अगले दिन कुरान ख्वानी जैसे धार्मिक कार्यक्रमों कीनींव रख्खी थी । उन के रख्खी गई ये नीव आज तक वर्तमान कमेटी  कायम रख्खे हुए । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए  इस बार भी नव वर्ष के शुभ अवसर पर कानपुर प्रेस क्लब में बीते (1 जनवरी) मंगलवार को सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया जिस के पश्चात आज बृहस्पतिवार (2जनवरी) को कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया।


 जिसमें पहले तिलावते कुरान पाक (फातेहा)की इसके पश्चात शहर क़ाज़ी मौलाना आलम रज़ा नूरी ने देश हित व सभी पत्रकारों के स्वास्थय,सच्ची पत्रकारिता करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए दुआ करी। इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित,महामंत्री कुशाग्र पांडे, उपाध्यक्ष सुनील साहू, नीरज अवस्थी, मोहम्मद इरफान चाचा ,अखलाक अहमद,फैसल हयात, हफ़ीज़ अहमद खान, जसवंत सिंह कार्यकारिणी सदस्य इब्ने हसन जैदी चंदन जयसवाल, मोहम्मद मोहसिन,  दाऊद खान, वेद गुप्ता फुरकान, रमन गुप्ता, मो मोमिन, नावेद आलम , शुभम ज्ञयनेंद्र बमबम आदि लोगो ने शिरकत की ।