कानपुर । भारतीय आजाद मंच वासुधैव कुटुंबकम की विचारधारा पर गठित हुआ है यह दुनिया ही हमारा परिवार है हमारी विचारधारा आचार्य चाणक्य शहीद चंद्रशेखर आजाद के विचार वाले अखंड भारत निर्माण की सोच रखता है यह विचार भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पांडे ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किए उन्होंने बताया कि भारतीय आजाद मंच का गठन राजनीति के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है हमारा मंच सरकार की सदा जनविरोधी नीतिओ और समस्याकारी योजनाओं का विरोध करेगा हम देश के युवा किसान मजदूर वर्ग के साथ एक मजबूत राष्ट्र व प्रदेश का निर्माण करने के उद्देश्य से राजनीति में उतरे हैं तथा देश में फैली बेरोजगारी किसान समस्या अराजकता और सांप्रदायिकता के प्रति मुखर होकर संघर्ष करेंगे वही राष्ट्र के हक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का हमारा दल समर्थन करेगा आम जनमानस भारतीय आजाद मंच को भविष्य के राजनीतिक विकल्प के रूप में देखता है कई सरकारें आयेगी और जायेगी लेकिन देश वही रहेगा! हमारा दल राष्ट्रीय हित के लिए कार्य करने को वचनवद्ध है पूर्व में गठितसभी कार्यकारिणी इकाईयां वर्तमान में उसी प्रकार कार्य कर रही हैं इस समय प्रदेश के चालीस जिलों में हमारा संगठन कार्य कर रहा है!2020 के विधान सभा चुनाव में हमारा दल मजबूती से चुनाव में उतरेगा इस समय भारतीय आजाद मंच प्रमुख रूप से किसानों की समस्या जैसे किसानों को उनकी उपज का वास्तविक मूल्य ना मिलना तथा अन्ना पशुओं की समस्याओं जैसी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगा प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पांडे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमन ठाकुर सुभाष मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष अनिल तिवारी उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी शिवम शुक्ला संजय यादव धीरेंद्र यादव सुरेश साहू पंकज कुमार विकास त्रिपाठी विवेक तिवारी हिमांशु तिवारी अमरदीप भदोरिया,आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्र के लिए समर्पित है भारत आजाद मंच