राठौर क्षत्रिय सभा का शपथ ग्रहण समारोह


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राठौर क्षत्रिय सभा कानपुर का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह मारवाड़ी इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय सभा 


 


का आयोजन किया गया । सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय नारायण राठौर ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।


आये हुए लोगो का भव्य स्वागत अध्यक्ष सुनील राठौड़ ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रवक्ता  सुनील उपाध्यक्ष पद परंपरानंद राजीव सिंह, संतोष राठौड़ महामंत्री ,डॉ नीरज अखिल ,राठौर कृष्ण राठौर मंत्री पद सुरेंद्र सिंह भोलानाथ मीडिया प्रभारी,संतोष राठौर नितिन राठौर सहित 20 पदाधिकारियों को संस्था के प्रति उनके कार्य तो व निष्ठा की शपथ दिलाई गई । अध्यक्ष सुनील राठौर ने भारी भीड़ से हाथ उठाकर अभिवादन किया तथा आने वाली अक्षय तृतीया को 51 जोड़ों जिसमें विद माय तलाकशुदा महिलाएं शामिल होंगी की,सामूहिक विवाह कराने का संकल्प दोहराया । समारोह में समाजसेवी सहित समाज में आलख जगाने वाले स्व0प्रोफेसर रामगोपाल डॉ0कृष्ण कुमार लेखक मोतीलाल शंकरलाल लख्मीचंद सिंह शिवशंकर राठौर छोटेलाल को समाज भूषण से अलंकृत कर उन्हें परिजनों को स्मृति चिन्ह शाल व मोती के माला पहना कर सम्मानित किया । दिवगंत समाज सेविका के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।