कानपुुुर । मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में रजत श्री फाउंडेशन परिवार की तरफ से खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माँ आशा देवी मन्दिर प्रांगण,इंद्रानगर रोड कल्यानपुर मे एक शिविर लगाया गया। इस दौरान माँ आशा देवी मन्दिर की पूजा-अर्चना के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। रजत श्री फाउंडेशन परिवार की ओर से शिविर लगाया गया। जिसमें खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। शिविर में सर्वप्रथम माँ आशा देवी की पूजा-अर्चना और गुणगान किया गया। इस दौरान रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं संस्था की महामंत्री दीप्ती सिंह ने बताया कि खिचड़ी भोज में सैकड़ो लोगों ने प्रसाद को ग्रहण किया तथा संस्था की तरफ से शहर वासियों को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी और कहा कि हर पर्व आस्था और सौहार्द का प्रतीक होता है हमें चाहिये कि हम सभी मिलजुल कर त्योहारों और परम्पराओं का आनन्द उठाये एवं एक-दूसरे को बधाई दे यह खिचडी भोज आपसी भाई-चारे और सौहार्द का प्रतीक हैं और हम सभी इस पर्व को मिलजुल कर मनाते है साथ ही रजत श्री फाउंडेसन सेवा मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर रजत श्री फाउंडेसन सेवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह ने मां आशा देवी मंदिर के पुजारी जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद माँ आशा देवी को भोग लगा कर शिविर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान रजत श्री फाउंडेशन के अरविंद सिंह, दीप्ती सिंह,मनीष वर्मा, विक्रम सिंह परिहार, स्वप्निल तिवारी,विनोद सिंह,प्रतीक त्रिवेदी, गौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहें।