रेडक्रास सोसायटी के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस को सौंपी चार डीप बाडी फ्रीजर

 


राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने पोस्टमार्टम हाउस को सौंपी चार डीप बाडी फ्रीजर


रेडक्रास सोसायटी के द्वारा मर्च्यूरी में स्थापित कराए गए 4 डीप बाडी फ्रीजर, लावारिश शवों को रखने की समस्या हुई खत्म



कानपुर ।  इण्डियन रेडक्रास सोसायटी ने सोमवार को चार डीप बाडी फ्रीजर पोस्टमार्टम हाउस में स्थापित कराये गए। इनका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने फीता काटकर पोस्टमार्टम को सौंपते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में मरने के बाद भी शव के सम्मान की परम्परा है। इन डीप फ्रीजर में किसी भी मौसम में शव सौ प्रतिशत सुरक्षित रहेंगे और मौसम के कारण खराब नहीं होंगे। इसके साथ ही लावारिश शवों को भी पहचान न होने तक रखने की समस्या भी नहीं होगी। इससे लावारिश शवों को पहले एक कमरे में रख दिया जाता था, जिससे शव सड़ जाते थे। लेकिन अब इन डीप फ्रीज़र से शव की शिनाख्त हो जाने तक  सुरक्षित रखा जा सकता है। रेडक्रास सोसायटी ने यह परोपकारी कार्य करके एक मिसाल पेश की है। महानगर की अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर समाज की सेवा करने की प्ररेणा लेनी चाहिए । मंत्री ने डीप बाडी फ्रीजर के साथ ही जेके कैंसर में मरीजों को डेंगू से बचाव हेतु मच्छरदानी का वितरण  भी किया ।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव आर. के. सफ्फड़़, मण्डलीय प्रभारी डा0 अंगद सिंह, वाइस चेयरपरसन शरद प्रकाश अग्रवाल, भूपति तिवारी, अमित पाण्डेय, लखन शुक्ला, सतीश अरोड़ा, आर0 के0 निगम आदि उपस्थित रहें।