समाजवादी सोच लोकनायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आंखें हुई नम


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर कार्यालय नवीन मार्केट में समाजवादी सोच लोक नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान के नेतृत्व में मनाई गई। समाजवादी सोच रखने वाले, पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों के हितों के लिए लोनी वाले कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को बिहार प्रांत के समस्तीपुर एक गांव में इनका जन्म हुआ कर्पूरी ग्राम कहा जाता है जननायक कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नैतिक तथा बिहार के दूसरे मुख्यमंत्री थे दो बार उपमुख्यमंत्री पद पर भी रह चुके थे उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता था भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए आरक्षण लागू करने पर जिसमें अपमान का घूंट पीकर भी बदलाव की इबादत लिखी थी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक इरफान सोलंकी, रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, उपाध्यक्ष मिंटू यादव ने कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संचालन मिंटू यादव ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मोईन खान अमिताभ बाजपेई इरफान सोलंकी कुतुबुद्दीन मंसूरी कुलदीप यादव दीपा यादव अरविंद यादव यूनुस बदरे मेराज सिद्दीकी रमेश यादव मोहम्मद अकरम अलाउद्दीन अंसारी शादाब हुसैन दीपिका मिश्रा जया सिंह जीतू कैथल जावेद जमील अंकित सचान प्रदीप कुशवाहा शकील सिद्दीकी, राजू पहलवान मुमताज मंसूरी, आदि लोग मौजूद रहे।