समाजवादियों का टूटी सड़क के विरुद्ध प्रदर्शन


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर। आज समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में मेथोडिस्ट स्कूल के सामने कैंट पनचक्की चैराहे से पहले जर्जर,खूनी,टूटी हालत की सड़क से नाराज़ व्यापारियों,अभिभावकों व क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क पे मौत की निशानी का विरोध बैनर लेकर प्रदर्शन किया व तत्काल सड़क निर्माण की मांग रखी।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में मौजूद सब बोले की मजबूर किया जा रहा है मौत और शिक्षा में चुनने के लिए क्योंकि अगर बच्चों के स्कूल जाने के लिए अगर इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं तो मौत जैसा हादसा मिल सकता है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की  इस सड़क से रोज़ हज़ारों लोग विशेषकर स्कूली बच्चे निकलते हैं।आस पास के 3 बड़े स्कूल के हज़ारों बच्चे इस स्कूल से निकलते हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इस सड़क की इतनी भयानक हालत है की यहां से निकलने वाला कोई भी वाहन और उसकी सवारी के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है।सकूली बच्चों के अलावा इस सड़क से कानपुर,उन्नाव,शुक्लागंज आदि क्षेत्र के व्यापारी,उद्यमी,मज़दूर आवागवन में भयंकर दिक्कत झेलते हैं।व्यापारी,किसान,सब्जी वाले,फल वाले,फूलवाले,नौकरीपेशा समेत हर वर्ग इस सड़क से गुजरने में भयंकर यातना और शारीरिक दर्द को झेलता है।ट्रांसपोर्टरों और व्यापारियों की गाड़ियां आए दिन टूटती हैं और आए दिन कोई गिर के चुटिल होता है।दो पहिया वाहनों के शॉकर टूटने की खबर आए दिन आती है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार इस सड़क को बनावने का आश्वासन दिया जा रहा है पर कुछ नहीं हुआ।पानी बरसने पर ये तालाब बन जाता है।30 नवम्बर 2019 की अंतिम तिथि दी गई थी।पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। मांग रखी कि माननीय गृह मंत्री,रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री जब 21 जनवरी को कानपुर आएं तो उनको इस रास्ते से निकाला जाए।व्यापार बुरी तरफ प्रभावित हो रहा है।लागत बढ़ गई और चोट आदि का तनाव भी बढ़ गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी कि कैंट बोर्ड,मंडलायुक्त व जिलाधिकारी महोदय तत्काल इस सड़क को बनवाएं अन्यथा फिर प्रदर्शन किया जाएगा।कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और बदले में कानपुर को सबसे घटिया सड़कें,कूड़ा व प्रदूषण का ज़हर मिल रहा है।अभिमन्यु ने कहा कि अखिलेश सरकार ने एक्सप्रेसवे दिया तो योगी सरकार ने गढ्ढेदार वे।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के अलावा कानपुर नगर अध्यक्ष जीतेंद्र जायसवाल, अभिलाष द्विवेदी,मो शाहरुख,गौरव बकसारिया,पारस गुप्ता,नारायण कूल, मनोज चौरसिया, अमन तिवारी,करण साहनी, अमन बकसारिया, रामकुमार गुड्डू यादय, सुफियान मिर्ज़ा, सुभाष पाण्डे ,हिमांशु त्रिवेदी,अतुल अवस्थी, ओम गुप्ता आदि  मौजूद थे।