सपा नेत्री ने दिव्यांग बच्चों संग मनाया पूर्व संसद का जन्मदिन और बांटे कंबल


हफ़ीज़ अहमद खान
 कानपुर । सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव  उजमा इकबाल सोलंकी ने नेहरू नगर स्थित अंध विद्यालय में  दिव्यांग बच्चों संग कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन मनाया।सपा नेत्री ने केक काटकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया उसके उपरांत दिव्यांग बच्चों को कंबल भेंट किया।इस अवसर पर अंध विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत सिंह ने तारीफ करते हुए कहा कि नेता अपनी खुशियां बड़े-बड़े होटलों में मनाते हैं लेकिन सपा नेत्री ने अपनी खुशियां दिव्यांग बच्चों संग बांटी वह काबिले तारीफ है अगर नेता अपनी खुशी इसी तरह दिव्यांगों और कमजोर के साथ बांटे तो इन कमजोरों को भी जीने का हौसला मिलता है। उन्होंने आगे कहा अगर इसी तरह और नेता भी दिव्यांग गरीब मजबूर को अपनी खुशियों में शामिल करें तो हमारे देश में कोई अपने को कमजोर नहीं समझेगा और देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकेगा।
 इस मौके पर सपा नेत्री उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा इन दिव्यांग बच्चों के साथ पूर्व सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन मना कर जो खुशी हो रही है वह शायद लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने पर भी नहीं मिल सकती,उन्होंने आगे कहा वह गरीब,कमजोर,मजदूरों के हक के लिए ही राजनीति कर रही हैं इन असहाय लोगों के हक के लिए कुछ भी करना पड़े वह पीछे नहीं हटेंगी ! इस मौके उज़्मा इक़बाल सोलंकी,कवलजीत सिंह,हसन सोलंकी,एजाज़ शाह,ऋषि पाल,हसीन फ़ातिमा,शबनम,ज़रीना, आदि लोग मौजूद रहे!