सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरण


अंजुमन गुलिस्ताने मदीना कमेटी सैयद नगर द्वारा कम्बल वितरण


ज़रूरतमंद कम्बल पा कर हुए खुश


सी ओ कल्याणपुर कार्यक्रम में रहे मौजूद



कानपुर । अंजुमन गुलिस्ताने मदीना कमेटी सैयद नगर के तत्वाधान मे इस कड़ाके की सर्दी को देखते हुए गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के समाजसेवी एवं पुलिस के आला अधिकारियों ने शामिल होकर वितरण में सहयोग किया समाज में गरीबों के लिए कुछ संस्थाएं कार्यक्रमों के द्वारा सहयोग करती हैं जिसमें से एक रावतपुर सैयद नगर की संस्था अंजुमन गुलिस्तान ए मदीना कमेटी समाजसेवी कार्यों में बढ़ चढ़के हिस्सा लेती है ऐसे समाजसेवियों को देखकर लोगों के अंदर जज्बा पैदा हो जाए तो कोई बेसहारा गरीब फुटपाथ पर अपनी जिंदगीया ना गवाएं कंबल मिलते ही गरीबों के चेहरे पर खुशी से आंसू छलक उठे इसी के तन पर कपड़ा डाल देना बड़े ही पुण्य का कार्य है । इस अवसर पर सी0ओ0कल्यानपुर अजय कुमार, एस0 एच0ओ0अजय सेठ,डा0निसार अहमद सिददीकी,चौकी इंचार्ज रावतपुर पंकज मिश्रा,मौलाना फुरकान,हाफिज शबनूर, शायर नौसाद रजा,अब्दुल कलीम राजू,सलीमअंसारी,फजलूरहमान,बाबू अली अंसारी, फैय्याज अहमद हाजी ईशा,किताबुददीन,आदि लोग शामिल रहे ।


Popular posts