कानपुर । सर्दी से बचाव के लिए बढ़ती हुई ठंड मैं ठिठुरते लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गरीब और बेसहारा लोगों की मदद की गई! संस्था हेल्प अदर्स फ़ाउंडेशन ने रोड के किनारे गुज़ारा करते हुए और सोते एवं राहगीरों को हुए 100 गरीब और बेसहारा लोगो को कम्बल , मोज़े ,टोपी और गर्म वस्त्र वितरण किये गए एवं कानपुर के कई क्षेत्रों में वितरण कार्यक्रम किया गया संस्था का संकल्प है सर्दी से बचाव के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष सागर यादव , उपाध्यक्ष शिवम तोमर , प्रबंधकअंशु ठाकुर ,कोषाअध्यक्ष विनय यादव डी सी मिश्रा( रीजनल मैनेजर), राजेश कुमार (मैनेजर ),राजेश ओझा, राजेश चौधरी, सौरभ गुप्ता,कुंदन कुमार जी का सहयोग रहा सदस्य आकाश यादव ,अक्षत श्रीवास्ताव,गुड्डू कुमार,अंकित यादव ,आयुष थापा ,अंकित तिवारी,प्रदीप कुमार, रोबिन, आदि लोग मौजूद रहे।
सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्र वितरण