सीएए/एनआरसी के खिलाफ निकाला पैदल मार्च



कानपुर । सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने पैदल मार्च निकाल विरोध दर्ज किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी व नागरिक चमनगंज सईदाबाद पहुंचे वह हाथों मे स्लोगन लिखी तख्तियां जिसमे नो सीएए नो एनपीआर नो एनआरसी, काला कानून वापस हो, मुल्क को बांटने वाला कानून वापस हो, गाँधी-कलाम, अम्बेडकर-गफ्फार, भगत-अशफाक के देश मे काला कानून नही चलेगा, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री जी कानून को वापस ले, एनपीआर-एनआरसी को लागू न करें, सीएए संविधान का अपमान है, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई-भाई, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद आदि लिए थे। पैदल मार्च चमनगंज सईदाबाद से मुस्लिम जुबली, हलीम प्राइमरी, घड़ी वाली मस्जिद, अजमेरी चौराहा से होता हुआ हलीम कालेज चौराहा पर समाप्त हुआ। नागरिकों ने कहा कि इतने विरोध के बावजूद केंद्र सरकार ने सीएए को लागू कर देश की जनता का अपमान किया सरकार को जल्द से जल्द सीएए को वापस लेना चाहिए।


पैदल मार्च मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, कारी नासिर चिश्ती,हाफिज़ शोएब आलम अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद इरफान,जावेद मियाँ, डा० ज़फर खान, ज़मीर खान, शारिक वारसी,अफज़ाल अहमद, सुल्तान,आलिम, इदरीस अहमद, मोहम्मद काशिफ, पप्पू अहमद, राहुल वर्मा, मोहम्मद तारिक़, एजाज़ रशीद आदि लोग मौजूद थे।