सीएए,एनपीआर और एनआरसी के विरोध में बैठक



कानपुर । मछरिया मे सी0ए0ए,एन0पी0आर और एन0आर0सी के विरोध में आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो0हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना के संरक्षण मीटिंग हुई मौलाना अशरफी ने कहा कि यह कानून बहुत ख़तरनाक और संविधान के विरुद्ध और धर्म व् इंसानियत के खिलाफ है बहुत ही अजीब बात है कि जिस मुल्क की आज़ादी और उसकी हिफाज़त के लिए हमारे बुजुर्गों ने अपनी जान को कुर्बान किया था आज उसी मुल्क की सर ज़मीन मुल्क की आज़ादी में कुरबानी देने वालों के लिए तंग किया जा रहा।है यह सरासर ना इंसाफी और ज़ुल्म है सरकार इस कानून को रद करे या इसे धर्मनिरपेक्ष बनाया जाये।उन्होंने और कहा एनपीआर पहले की तरह किया जाए इसे एनआरसी बनाने की कोशिश ना करे मुल्क का गरीब मजदूर तबका जो बहुत मुश्किल से दो वक़्त की रोटी का इंतज़ाम करता है वो अपने बाप दादा के कागज़ कहा से लायेगा इस लिए हम सीएए,एनपीआर और एनआरसी का विरोध करते है और इस के ख़िलाफ़ मोहम्मद अली पार्क और शाहीन बाग़ समेतं पुरे हिंदुस्तान में हो रहे प्रदर्शन का समर्थन करते हैं मीटिंग में ख़ास तौर से मौलाना नौशाद अजहरी मौलाना राज़िउल्लाह मरकजी इमाम जामा मस्जिद हाफिज साबिर हुसैन इमाम बरकाती मस्जिद मछरिया हाफिज अब्दुल कादिर हाजी अब्दुल हमीद मोहम्मद मेराज आदि मौजूद रहे।