सीएए के समर्थन व विरोध मे मिस न करें



कानपुर 18 जनवरी सीएए/एनआरसी के समर्थन में भाजपा सरकार के मिस काल मुहिम से बचने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने जागरुकता रैली निकाली।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी कंघी माहौल पहुंचे वह हाथों मे तख्तियां जिसमे सीएए के समर्थन व विरोध मे मिस काल करने से बचे, नो सीएए, नो एनपीआर, नो एनआरसी, भाजपा की साजिश से बचे आदि लिए थे। कंघी मोहाल से जागरूक रैली कागज़ी मोहाल, मुन्नापुरवा, नालारो आदि क्षेत्रो से निकलकर रुपम चौराहा पर समाप्त हुई।
भाजपा सरकार द्वारा सीएए के समर्थन मे मिस काल के भ्रम से दूर रहना है बीजेपी के सीएए के समर्थन मे चल रही मोबाईल मिस काल करने के हथकंडे अपना रही है उनसे दूर रहना होगा सीएए के समर्थन व विरोध मे किसी भी तरह की मिस काल न करने की गुज़ारिश करते चल रहे थे।
ग्रुप के लोग क्षेत्रीय नागरिकों को समझा रहे थे कि किसी को भी किसी तरह के कागज़ात की फोटोकापी न दे और न दिखाए।
जागरुकता रैली मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अनीस, बब्लू खान, अनस खान, शादाब अहमद, मोहम्मद इरफान अशरफी, ओसामा, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद जावेद, शान वारिस, मुन्ना, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद, इस्लाम खान, मोहम्मद शफीक, मोहम्मद काशिफ खान, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद सलमान आदि लोग मौजूद थे।