शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर-रेलवे सीपीसी गोदाम में निरीक्षण करने पहुचे जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ट्रकों की वजह से घंटाघर से लेकर क़ोपर गंज लगने वाले जाम की मूल समस्या के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी ने एस.पी.ट्राफिक, ए.डी.एम.सिटी, एस.पी.पूर्वी, नगर निगम व सेंट्रल स्टेशन के सी.टी.एम.हिमांशु के साथ सी.पी सी.माल गोदाम क़ा निरीक्षण किया
ज़िला अधिकारी ने क़हा जो ट्रक मालगोदाम के बाहर रोड के दोनो साईड खड़े रहते हैं जिससे दिनभर जाम की स्तिथि बनी रहती हैं इस समस्या का समाधान के लिए आज़ रेल प्रशासन औऱ सी.टी.एम.के साथ निरीक्षण कर सी.पी.सी.माल गोदाम के अन्दर ट्रक़ो की पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सी.टी.एम.हिमांशु ने पूरा आश्वासन दिया औऱ ज़िला अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी की बात मान कर जल्द से जल्द मालगोदाम के अन्दर ट्रकों की पार्किंग बनाने की बात कहीं
✒✒✒✒✒✒✒✒
लोकल ट्रक यूनियन के अध्यक्ष व ट्रक मालिको ने भी ज़िला अधिकारी की बात का स्वागत करते हुए ट्रक़ो क़ो माल गोदाम के अन्दर खड़े करने की बात कहीं
ओवर लोड ट्रकों पर सख़्त कार्यवाही हो -ज़िला अधिकारी
✒✒✒✒✒✒✒✒
ज़िला अधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने शहर भर में चल रहें ओवर लोड ट्रकों क़ो देख उस पर सकती से कार्यवाही करें बता दें ओवर लोड ट्रकों से आये दिन हादसे होते रहते हैं