सुपर कॉप पुलिसकर्मियों क़ो गत माह अच्छे कार्य करने के लिए किया गया सम्मानित


शावेज़ आलम✍✍✍



_कानपुर-आज दिनांक 13.01.20 को पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा रिजर्व पुुलिस लाइन्स सभागार में अपराध गोष्ठी व थानावार कार्य की समीक्षा की गयी, गत माह अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को उनकी कार्यो की सराहना करते हुए COP OF THE MONTH दिया गया_


इसी क्रम में थाना कलट्टरगंज में तैनात रवीन्द्र कुमार क़ो भी उनके अच्छे कार्य के लिए  सम्मानित किया गया