तंबाकू निषेध प्रतियोगिता हुई सम्पन्न       

                                       



   कौशांबी । श्री राम धनी मौर्य इंटर कॉलेज पथरगामा कौशांबी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मौर्या ,फूलचंद मौर्या, जितेंद्र कुमार मौर्या, राजवीर, रामू ,रितु आदि ने मिलकर बच्चों को तंबाकू नियंत्रण के बारे में बताया ।प्रधानाचार्य द्वारा तंबाकू निषेध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।अभिनेत्र मौर्य ने बताया कि तंबाकू के सेवन का सबसे आम तरीका धूम्रपान है और तंबाकू धूम्रपान किए जाने वाला सबसे आम पदार्थ है। कृषि उत्पाद को अक्सर दूसरे योगज के साथ मिलाया जाता है और फिर से सुलगाया जाता है ।प्ररिणाम स्वरूप भाप को सांस के जरिए अंदर खींचा जाता है,फिर सक्रिय पदार्थ को फेफड़ों के माध्यम से कोशिकाओं से अवशोषित कर लिया जाता है।सक्रिय पदार्थ तंत्रिका तंत्र में रासायनिक प्रतिक्रियाओं को शुरू करती है। जिससे हृदय गति, स्मृति और सतर्कता और प्रतिक्रिया की अवधि बढ़ जाती है।इसमें अभिनेत्र मौर्य प्रथम स्थान,प्रीति पाल द्वितीय स्थान और नीतू तृतीय स्थान प्राप्त किया ।प्रधानाचार्य द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।