थाना हरबंस मोहाल में 71वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों का प्रशस्ति पत्र व तिरंगा बैच लगा कर सम्मान किया गया



शावेज़ आलम✍✍✍



✒✒✒✒✒✒✒✒
आज़ दिनांक 26/01/2020को पूरे भारत वर्ष में बड़े जोश ओ खरोश से 71वा गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें कानपुर के सभी थानो में S10-डिजीटल वॉलिनटियर्स व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों जो पुलिस प्रशासन का कंधे से कंधा मिला कर सहयोग करने वाले सभी क्षेत्री लॊगॊ को सम्मानित किया 


इसी कड़ी में थाना हरबंस मोहाल में भी एल.आई.यू संजीव दीक्षित व थाना प्रभारी हरबंस मोहाल संतोष अवस्थी ने क्षेत्री लॊगॊ को तिरंगा बैच एवं S10 सिविल डिफेंस के लॊगॊ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया औऱ साथ हीं सभी को संविधान के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी 


सभी सामाजिक व सम्मानित लॊगॊ ने एल.आई.यू .संजीव दीक्षित व थाना प्रभारी हरबंस मोहाल संतोष अवस्थी का आभार व्यक्त किया । गणतंत्र दिवस हर साल राष्ट्रीय पर्व के रूप में 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। भारत देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर (B. R. Ambedkar) ने ठीक दो साल, 11 महीने और 18 दिनों में देश के विस्तृत संविधान को तैयार किया था। गणतंत्र दिवस के दिन लोग खुशियां मनाते है, अपने सगे-सम्बन्धी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजते हैं। 26 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे होता है। भारत इस साल 71वां गणतंत्र दिवस मनाया


प्रशस्ति पत्र से सम्मानित मुख्य S10 शामिल नाम इस प्रकार है । गुलफाम अहमद-मोहम्मद रफीक(मुन्ना पार्सल)-सय्यद आरिफ़-रईस अहमद-पप्पन शर्मा-आदर्श गुप्ता-शावेज़ आलम-सुरेन्द्र गुप्ता ,सिविल डिफेंस के अंकित पांडे, संजय तिवारी, रेवती गुप्ता, संजय सविता, अंकित तिर्वेदी आदि लोग रहें ।