ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की मौत, सुपरवाइजर हिरासत में एनएसआई की घटना


कानपुर, । कल्याणपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) परिसर में काम कर रहे मजदूर की ट्रैक्टर की ट्राली के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की। बिठूर के टिकरा गांव निवासी पिंटू उर्फ पिंकू कुम्हार (35) मजदूर था। परिवार में पत्नी सुमित्रा, दो बेटियां व बेटा अंशु हैं। पिंकू ठेकेदार राकेश गुप्ता के अंडर में त्रिशूल इंटर प्राइजेज कम्पनी में काम करता था। इन दिनों कम्पनी का राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) परिसर में काम चल रहा है। बुधवार को पिंकू सुपरवाइजर गोल्डी के बताए अनुसार एनएसआई में काम कर रहा था। इस बीच ट्रैक्टर की ट्राली से मिट्टी गिराई जा रही थी तभी ट्राली पलट गई। मिट्टी समेत ट्राली के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। यह देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। जब तक सुपरवाइजर गोल्डी अन्य मजदूरों से ट्राली हटाकर पिंकू को निकालता उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए सुपरवाइजर को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर अजय कुमार सेठ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।