ट्रेन में छात्रा के साथ हुई मारपीट व लूट की वारदात करने वाले गिरफ्तार


 कानपुर सेंट्रल जीआरपी को मिली बड़ी सफलता दो शातिर लुटेरे माल सहित गिरफ्तार


अभियुक्तों के ऊपर पहले भी कानपुर सहित उन्नाव जीआरपी में है मुकदमे 


कानपुर । बीते दिनों ट्रेन के भीतर छात्रा से लूटपाट व मारपीट करने वाले दो शातिर लूटेरों को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |  पुलिस ने दोनों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन व सोने के जेवर अलावा ,तमंचा, नशीला पाउडर बरामद किया है | पुलिस ने दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया है | 


लखनऊ की रहने वाली छात्रा रश्मी सिंह बीते 3 जनवरी को बरौनी-ग्वालियर ट्रेन के महिला कोच में सफर कर रही थी |  महिला कोच में जबरन चढ़े शेरू ने रश्मी से लूट करनी चाही तो उसने उस का विरोध कर किया | जिस पर शेरू ने रश्मी को बुरी तरह से मारना पीटना शुरू कर दिया था,उस के बावजूद रश्मी उनसे भीड़ गई |  रश्मी अकेले थी इसलिए वो ज्यादा देर तक उसका सामना नहीं कर सकी और बेहोश हो गई | रश्मी के बेहोश होने के बाद शेरू उसका मोबाइल फोन,कान की बाली व सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए | 
छात्रा के साथ हुई मारपीट व लूट की वारदात को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए मुखबिरों  का जाल बिछा कर शेरू व उसके साथी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया | जीआरपी सीओ राजेश कुमार द्धिवेदी ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन के आउटर पर ट्रेन में एक छात्रा के साथ लूटपाट की घटना हुई थी | पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए दिन-रात मेहनत करके शेरू व उसके साथी इरफ़ान को गिरफ्तार कर लिया है | दोनों के पास से और कई यात्रियों से लूटपाट किया गया सोने का सामान व मोबाइल फोन बरामद हुए है 
जीआरपी द्वारा पूछताक्ष में अभियुक्तों ने अन्य कई लूट और चोरियां कबूली है । जीआरपी  पुलिस ने जानकारी दी की उक्त अभियुक्तों के ऊपर पहले भी कानपुर सहित उन्नाव जीआरपी में मुकदमे  है।