विरोध जताकर ज्ञापन सौंपा


कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा  के अध्यक्ष  कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में  ज्ञापन दिया गया  जिसमें  फेसबुक में कानपुर के सौरव वाजपेई द्वारा सिखों की आन बान शान पगड़ी के खिलाफ अपशब्द लिखने के कारण उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए हरमीत सिंह इंस्पेक्टर क्राइम चमनगज को सौंपा गया सौरव बाजपाई कानपुर निवासी हैं उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट डाली थी कि शाहीन बाग में धरने में जो सिख वहां पहुंचे थे क्या वह पिछले दिनों ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुए हमला भूल गए हैं उन्होंने अपनी पगड़ी कितने रुपए में बेच दी सिख समाज अपनी पगड़ी और धर्म  के खिलाफ ऐसे अपशब्द बर्दाश्त नहीं करेगा प्रशासन से सौरव बाजपेई के खिलाफ कड़ी से कड़ी  कार्रवाई करने की मांग करता है सौरव बाजपाई की और भी पोस्टों में कई आपत्तिजनक व देश को बांटने लगवाने की पोस्ट डाली गई है! जिसको आप सब देख सकते हैं एक पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि बर्मा से तो तुम लोग जिंदा वापस आ गए हो यहां से तो जिंदा जला कर वापस जाआगे! ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानूं ,हरप्रीत सिंह ठाकुर वीर सिंह सतबीर सिंह जसपाल सिंह अमर मक्कड़ मनी भाटिया आदि लोग मौजूद रहे ।