- पॉश इलाके में विवाहिता का शव घर में मिलने से मचा हड़कम
- पति के शराब का लती होने के कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था
- पड़ोसियों ने घटना कि सूचना पुलिस को दी
- मायके पक्ष ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया
कानपुर । शहर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पॉश इलाके में एक विवाहिता का शव घर में मिला। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की।
जानकारी के अनुसार स्वरूप नगर के केसा कॉलोनी में रहने वाला आशीष पेंटर का कार्य करता है। पहली पत्नी के छोड़ जाने के बाद बीते साल 2019 में उसने मनीषा से शादी की। पति के शराब का लती होने के कारण दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। आज भी पति शराब पीकर आया और पत्नी के साथ मारापीटा की। जिसके बाद वह घर से चला गया। कुछ समय बाद पड़ोसी घर पहुंचे तो गद्दे पर मनीषा का शव देखा तो उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों ने इस घटना कि सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर स्वरूप नगर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची । पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में ले लिया । पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। मायके पक्ष ने बेटी की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया है।
"विवाहित की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। आरोप के आधार पर प्रथम दृष्टया पति को हिरासत में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी"
अजीत कुमार चौहान (क्षेत्राधिकारी,स्वरूप नगर )