व्यापारियों ने कूड़े के ढेर पर सेल्फी लेकर विरोध प्रदर्शन किया


हफ़ीज़ अहमद खान



 कानपुर । कानपुर दक्षिण के पॉश इलाके रतनलाल नगर में कूड़े के ढेर, गंदगी पर सिख कल्याण समिति से जुड़े व्यापारियों व स्थानीय व्यापारियों ने कूड़े के साथ सेल्फी लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, आमतौर पर जहां इस तरह की तस्वीर खास लम्हों पर ली जाती है परंतु स्थिति की गंभीरता को देखते ऐसा अनोखा विरोध प्रदर्शन करना पड़ा । समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने बताया कि हम सब इस तरह से कूड़े के साथ सेल्फी लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को टैग करेंगे ताकि जिस स्मार्ट सिटी और स्वच्छता अभियान की बात वह करते हैं उसकी सच्चाई उनके सामने उजागर हो सके और प्रशासन की आंखों पर बंधी पट्टी उतर सकें जिस प्रकार गंगा सफाई व शहर की साफ सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है वहीं पे चिराग तले अंधेरा सा दिख रहा है। आज हाल यह है शहर के अनगिनत मोहल्ले, गलियां सड़कें जो आजकल कूड़े से पटी पड़ी हैं और वहां पर रहने वाले नागरिकों की जिंदगी नर्क से बदतर हो गई है समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने बताया आज हम जहां प्रदर्शन कर रहे हैं यह जगह सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के बिल्कुल पीछे स्थित है एक और सामने एलआईसी की बहु मंजिला बिल्डिंग ,बीएसएनएल के ऑफिस, प्राइवेट नर्सिंग होम, दुर्गा पूजा पंडाल कमपाउंड और अनेक घरों के बीचो बीच यह कूड़े का डंप कहां तक उचित है! बदबू और गंदगी से यहां के नागरिकों का जीना मुहाल है , कूड़े की वजह से जानवरों का रात दिन यहां जमावड़ा लगा रहता है इसकी वजह से अनेक बार स्थानीय नागरिक व स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द ही इस कूड़े के विशाल ढंप को यहां से तत्काल प्रभाव से हटाया जाए नहीं तो इसे हटाने के लिए बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. प्रदर्शन में मुख्य रूप से अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, उपाध्यक्ष बॉबी सिंह,जसपाल सिंह, शुभम खोटे, रवीन्द्र रक्सेल, अनमोल सिंह जय प्रसाद 'कन्हैया', पवन, सनी पासवान आदि लोग मोजूद रहे ।