याद किए गए कर्पूरी ठाकुर 96 जयंती मनाई गई


 


कानपुर । बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री रहे समाजवादी सोच रखने वाले स्वर्गीय  कर्पूरी ठाकुर की 96 जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी ग्रामीण जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में स्व0 कपूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की! नगर अध्यक्ष ने बताया कि लोक जन नायक बिहार प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री लंबे समय तक विरोधी नेता 1952 की पहली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अपने जीवन के अंतिम दिनों तक कभी चुनाव नहीं हारे 1948 में आचार्य नरेंद्र देव जयप्रकाश नारायण साथ जुड़कर प्रदेश मंत्री बने 1967 कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व नारायण के छात्र नेता के आंदोलन में जुड़े रहे 377 में संसदीय पूर से सांसद बने 24 जून 1977 को पुनः मुख्यमंत्री बने 1980 में मद यादी चुनाव हुआ कर्पूरी ठाकुर इसके नेता चुन लिए गए। राजनीति में इतना लंबा समय बिताने के बाद जब उनका निधन हुआ तो अपने परिवार को विरासत देने के लिए एक  मकान भी नहीं था आज के तथाकथित नेताओं इनसे सबक लेना चाहिए!अगर जनता के अधिकार कुछ ले जाएंगे तो जनता विद्रोह करेगी कर्पूरी  ठाकुर का नारा था हक चाहो तो लड़ना सीखो कदम कदम पर लडना सीखो जीना है तो मरना सीखो लोकनायक जयप्रकाश नारायण समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया को कर्पूरी ठाकुर अपना राजनीतिक गुरु मानते थे! इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटिहार जिला सचिव धर्मेंद्र यादव सुनील बबलू मुमताज अहमद रामाकांत पासवान सुरेश गुप्ता दीपक बाथम राहुल चौरसिया अजय यादव कन्हैया पंकज रघुवंशी रामदत्त शिवम यादव पूजा आदि मौजूद रहे।