योगी दौरे के विरुद्ध समाजवादियों का झुनझुना प्रदर्शन 


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के कानपुर दौरे से पहले आज समाजवादी पार्टी व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने पूरे कानपुर को गढ्ढेदार सड़कों से भरा बताकर मुख्यमंत्री के 30 नवम्बर 2019 तक यूपी को गढ्ढामुक्त बनाने के आदेश को झुनझुना बताते हुए झुनझुना बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।झुनझुना बजाते हुए व्यापारियों,युवाओं व किसानों ने नारा लगाया सीएम का वादा निकला झुनझुना अधिकारियों ने किया उसको अनसुना।सबने कहा पहले वादा निभाओ फिर कानपुर आओ।नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज कानपुर समेत पूरा यूपी गढ्ढेदार टूटी खूनी सड़कों की वजह से त्राहि त्राहि कर रहा है।जाजमऊ चुना क्योंकि जाजमऊ से कानपुर की शुरुआत है और दोनों पुल जर्जर हैं।मुख्यमंत्री जी ने नवम्बर में आदेश जारी किया था की 30 नवम्बर 2019 तक यूपी को गढ्ढामुक्त बनाया जाए।पर उस आदेश को अधिकारियों ने झुनझुना जैसा खिलौना समझ कर अनसुना कर दिया।और आज कानपुर समेत पूरा युपी इन गढ्ढों के दर्द और चोटों से भयंकर पीड़ा में है।जनता क्रोध में है कि उसको झूठा वादा करके गढ्ढामुक्त की जगह गढ्ढायुक्त सड़कें ही मिल रही हैं।मुख्यमंत्री जी कल 22 को कानपुर सीएए के फायदे गिनाने आ रहे हैं पर पहले उनको गढ्ढेदार सड़कों के नुकसान समझ कर उस पर कार्यवाही करनी चाहिए।झुनझुना बजाकर व्यापारी अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं।हालात इस वक़्त ये हैं कि सड़क में गढ्ढे नहीं गढ्ढों में सड़क है।मुख्यमंत्री जी इन सड़कों से गुज़र कर खुद भी जनता के दुखदर्द का अनुभव क्यों नहीं लेते।अभिमन्यु गुप्ता ने आगे कहा की कानपुर जाजमऊ,कैंट,वीआईपी रोड, मसवानपुर,नौबस्ता,सिविल लाइन्स,फजलगंज,बर्रा समेत हर सड़क भयंकर रूप से टूटी है।आए दिन लोगों के चोट खाने की खबर या वाहन टूटने की खबर आती है।1 किलोमीटर भी आप बिना गढ्ढे के नहीं चल सकते।बस झुनझुना रूपी तारीख पे तारीख ही मिलती है।व्यापारी कल मुख्यमंत्री के आगमन के वक़्त काले गुब्बारे छोड़कर इसका विरोध करेंगे।कानपुर सबसे ज़्यादा टैक्स देता है और सबसे ज़्यादा गढ्ढेदार टूटी सड़कें कानपुर को ही मिली हैं।लगातार सड़क पर उतर इसके विरोध में प्रदर्शन जारी रहेगा।युवा नेता मो शाहरुख खलीफा ने कहा की कानपुर बीमारू नगर बन चुका है।अभिमन्यु गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,हरप्रीत भाटिया लवली,अभिलाष द्विवेदी,शब्बीर अंसारी,पारस गुप्ता,मनोज चौरसिया,गौरव बकसारिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।