आतंकवादी रूपी रावण का पुतला फूंक जताया विरोध

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में पिछले साल पुलवामा में एक लोमहर्षक आत्मघाती हमले में शहीद अमर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करी गई। जिसके बाद आतंकवादी रूपी  रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध एवं भद्र जनों ने सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का संयोजन छावनी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया । सिद्धार्थ ने कहा कि सेना की वजह से  आज हम चैन की नींद सो पाते हैं। सेना की वजह से आज हमारे व्यापार,  हमारे घर ,हमारे परिवार फल फूल रहे हैं क्योंकि वह सरहद पर बैठकर  राष्ट्र की रक्षा करते हैं।  भारत की मजबूत सशक्त सेना।  ने सदैव तिरंगे का मान रखा है और पाकिस्तान की आतंकी सेना ने पाकिस्तान को असफल  राष्ट्र बना दिया है। उसके उलट भारत की सेना ने भारत के जनतंत्र को गहराई से स्थापित कर दिया है।सभा में मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रमुख कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने  आक्रोश प्रकट किया कि आखिर ऐसा क्या है कि अभी तक पुलवामा कांड की जांच अधूरी है। पूरा वातावरण भारत माता की जय एवं शहीद अमर रहे। के नारों से गूंजता रहा। इस अवसर पर  अजय गुप्ता, आशुतोष भटनागर,  अरविंद त्रिवेदी , विकास गुप्ता, निहालचंद, सुनील अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, नवीन गुप्ता, मयूर जायसवाल, मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।