कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने आज द लायर्स एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ता हितों के मसीहा, ब्रह्मलीन सुरेंद्र प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष/ पूर्व महामंत्री कानपुर बार एसोसिएशन की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में सर्वप्रथम सुरेंद्र मैथानी विधायक ,अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष, वीर बहादुर सिंह महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। फिर दसियों साल से उनके विशेष सहयोगी रहे पं0रवीन्द शर्मा ने स्व0श्री सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कि कहा कि उनका संपूर्ण जीवन ही अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहा। 1989 से प्रदेश में लागू अधिवक्ता कल्याण निधि योजना उनके संघर्ष की प्रथम उपलब्धि है। 6 साल संघर्ष कर बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापसी हेतु नोटीफिकेशन जारी कराना उनकी दूसरी बड़ी उपलब्धि रही। वीर बहादुर सिंह ने कहा कि सामूहिक बीमा योजना की उम्र 60 से 70 वर्ष कराना और युवा अधिवक्ताओं को प्रतिवर्ष ₹5000 सरकार द्वारा दिए जाने की घोषणा कराना भी उनकी बड़ी उपलब्धियां है। अविनाश बाजपेई ने कहा कि उनका सपना था कि प्रदेश में अधिवक्ता पेंशन योजना,अधिवक्ता कल्याण निधि 10 लाख, और युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना लागू हो जिसके लिए वह संघर्षरत थे। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि अधिवक्ता हितों के लिए जितना सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्य किया उसका दूसरा कोई उदाहरण नहीं है । वे अद्भुत प्रतिभा के धनी और प्रखर वक्ता थे। उनके स्थान की भरपाई हो पाना संभव नहीं है। लज्जा राम यादव ने कहा कि वह हमेशा अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाएं कैसे लागू हो,इसके लिए चिंतित रहते थे। अवनीश सलूजा ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण के साथ-साथ उनका सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान था। वे हमेशा समाज के उत्थान के लिए चिंतित रहते थे। अशोक श्रीवास्तव ने बताया ने कि हम उनके बताए रास्तों पर चलकर अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं० रवीन्द्र शर्मा, अविनाश बाजपेई,एस के सचान,अजीत शुक्ला पीयूष सिंह,रामेंद्र कटियार,र,विश्वनाथकटियार,नदीमरऊफ खा,श्याम सिंह,जयंत जयसवाल ,देवी प्रसाद त्रिपाठी ,दुर्गा प्रसाद मिश्रा, वेद प्रकाश आर्य, मो० कादिर खा,अशोक शर्मा ,अभिनव तिवारी , मोहम्मद तोहीद, केके यादव आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं कल्याण संघर्ष समिति ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन