क़ौमी,मिल्ली,दीनी,सुन्नी व समाजी ख़िदमात के ऐतराफ मे अयाज़ अहमद चिश्ती(संस्थापक/महासचिव-फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रजि.)उ.प्र. को हज़रत फर्रूख शाह (रह.)एवार्ड से नवाज़ा गया
-------------------------------
हज़रत फर्रूख़ शाह नक़्शबन्दी(रहमतुल्लाह अलैहे),के 84वें उर्स के मौक़े पर अज़ीमुश्शान नातिया मुशायरे का आयोजन आस्ताना-ए-आलिया,अद्धा पहलवान हाजी रहीम बख़्श,बेकन गंज,कानपुर मे हुआ।जिसमे कानपुर शहर व बैरूनी शोरा ने शिरकत की व शानदार नातिया कलाम पढ़े। निज़ामत(संचालन)नक़ीबे अहले सुन्नत,नक़ीबे हिन्दुस्तान सय्यद वारिस अली चिश्ती ने किया। मुशायरे मे शोरा हज़रात ने अपने अपने कलाम पेश किए जिसमे हाफिज़ ज़हीर कानपुरी,रशीद मोहानी,माज़ूर कानपुरी,नूर अली रज़वी,इरशाद कानपुरी,अज़हर नूरी,शोएब अज़हरी,हाशिम कानपुरी व बाहर से तशरीफ लाए महमान शायर शाद फतेहपुरी ने अपने शानदार लहजे मे नातिया कलाम पेश किए। उर्स व नातिया मुशायरे के सरपरस्त शायरे इस्लाम हनीफ साबरी कानपुरी साहब व शकी़ल अहमद चिश्ती साहब व कन्वीनर मुशायरा काशिफ बेग साहब व मोहम्मद शाहिद साहब व मुशायरा कमेटी ने क़ौमी,मिल्ली,दीनी,सुन्नी व समाजी ख़िदमात के ऐतराफ मे फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रजि.)उ.प्र.के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इख़लाक़ अहमद डेविड चिश्ती साहब को हज़रत फर्रु़ूख़ शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवार्ड* से नवाज़ा व *आस्ताना-ए-आलिया पर हर हफ्ते होने वाले जश्ने ईद मीलादुन्नबी मे नात शरीफ पढ़ने वाले बच्चों को भी मोमेण्टो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों के अलावा फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.जावेद अख़्तर अशरफी,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती, मोहम्मद काशिफ,मोहम्मद शाहिद,हनीफ साबरी,ख़ादमीन आस्ताना हाजी ज़हूर साहब नक़्शबवन्दी,सईद वारसी साहब के अलावा सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
अयाज़ अहमद चिश्ती को हज़रत फर्रूख शाह (रह.)एवार्ड से नवाज़ा गया