बढ़ती महंगाई आए दिन गैस के मूल्यों में वृद्धि महिलाओं का रसोई हुई चौपट
कानपुर । बढ़ती महंगाई, आए दिन गैस के मूल्यों में वृद्धि महिलाओं का रसोई हुई चौपट घरेलू महिलाएं हुई परेशान जिसके संदर्भ में महिला कांग्रेस कानपुर महानगर नगर जिलाध्यक्ष शबनम आदिल के नेतृत्व में रावतपुर गांव एकता चौराहे पर लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध प्रदर्शन किया नगर अध्यक्ष शबनम आदिल ने कहा कि रोज रोज गैस के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है कुछ दिनों पहले प्याज के दामों में बढ़ोतरी होने पर माहौल बन गया था केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं था अब आए दिन घर गृहस्ती चलाने वाली महिलाओं पर महंगाई का जन सैलाब आ गया है लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं कस पा रही है । पूर्व में कांग्रेस की केंद्र सरकार रहने पर इतनी महंगाई नहीं बढ़ी लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है प्याज के दाम, शक्कर, अरहर की दाल, रातों-रात ₹700 किलो नमक , गैस के दामों में वृद्धि घर चलाना मुश्किल हो गया है भाजपा के सारे वादे झूठे हो गए हैं खाते में 15लाख आएंगे काला धन लाएंगे केवल धर्म के नाम पर लोगों को बांट रखा है शहर का विकास देश का विकास केवल कागजों पर चल रहा है दिल्ली में जनता ने दिखा दिया जो काम करेगा वह सरकार में रहेगा जो काम नहीं करेगा उसको जनता ने उखाड़ के फेंक देगी। गरीब, किसान, बेरोजगार भटक रहा है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार केवल जात बिरादरी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। यदि बढ़ती हुई महंगाई को केंद्र जल्द से जल्द काबू करें।
प्रदर्शन में शबनम आदिल,मधु सिंह,लाईक अहमद, बेगम पूनम सचान,किरण गुप्ता,किरण सचान,गीता शुक्ला,डॉक्टर निसार,राकेश मिश्रा,छाया,सय्यद नवाब,दीपिका कपूर,नादिर आदि लोग मौजूद रहे।