बाइक सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत


 


बहराइच । जनपद बहराइच के पयागपुर में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर इकौना पयागपुर मार्ग पर जा रहे थे।  इसी बीच अचानक उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे आग लग गई। देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल चालक आग की चपेट में आ गया और जलने लगा। इकौना-पयागपुर मार्ग पर गुरुवार की देर रात करीब नौ बजे बाइक संख्या यूपी 40 वाई 3975 पर सवार दो युवक जा रहे थे। तभी खजुरार गांव के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जब तक दोनों युवक कुछ समझ पाते तब तक बाइक आग की लपटों में घिर गई। इसके बाद बाइक सवार एक युवक ने दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा युवक भी कुछ समय तक सड़क के किनारे तड़पता रहा। 10 मिनट के बाद उसकी भी मौत हो गई। दोनों के शव बुरी तरह जल गए हैं। सुनसान सड़क पर मोटरसाइकिल सवारों को बचाने वाला कोई नहीं था। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों युवकों का शव जलने के बाद छतविछत हो गया। घटना स्थल का आलम ये था कि शवों को पहचान पाना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हो रहा था। हालांकि पुलिस ने मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट से पता लगाने के बाद मृतकों के घर वालों को सूचना दे दी है वहीं पुलिस घटना की वास्तविकता पता लगाने में जुट गई है। जलकर मरने वाले युवक श्रावस्ती और बहराइच के निवासी बताये जा रहे हैं दोनो युवकों के जिंदा जलकर हुई मौत की जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।