भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पहुचें उर्सला मंगता गांव के पीड़ितों का लिया हाल


प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मांगा न्याय


कानपुर । आज भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद (रावण) सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा, जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, दलित पैंथर के धनिराम बौद्ध के साथ आज उर्सला पहुंचे जहां उन्होंने तथाकथित स्वर्णों के शोषण का शिकार हुए दलितों से उनका चाल पूछा और पीड़ितों द्वारा अस्पताल में सही इलाज ना मिलाने की शिकायत पर भीम आर्मी चन्द्रशेखर राव ने तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता कर मरीजों को अच्छा इलाज कराने को कहा। उन्होंने बताया कि भीम आर्मी इस प्रकरण पर प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर न्याय संगत कार्यवाही की मांग कर रही है। वहीं भीम आर्मी के विधिक सलाहकार सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा की ओर से जल्द याचिका हाई कोर्ट में दर्ज की जाएगी।



उन्होंने कहा कि अपराधियों को बक्शा नही जाएगा चाहे शासन या प्रशासन को कोई भी बचाने की कोशिश करे मगर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होंगे। सभी मरीजों से मिलने के बाद चन्द्रशेखर अपने काफिले के साथ मंगता गांव के लिए रवाना हुए।
अस्पताल में चन्द्रशेखर के साथ महमूद प्राचा, हयात ज़फर हाशमी, धनिराम बौद्ध, कौशल बाल्मीकि, कुमैल अन्सारी, रवि सोनकर, मनी कुमार, राजेश कुमार,आसिफ आलिया आदि थे।


Popular posts