भ्रष्टाचार के खिलाफ यूनाइटेड  सिख संगत ने किया विरोध प्रदर्शन


हफ़ीज़ अहमद खान
 कानपुर । गुरु सिंह सभा लाटूश रोड द्वारा इनके खातों में गंभीर कमियां होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया सरदार मोकम सिंह ने बताया कि संत नगर के पास गुमटी नंबर 5 में यूनाइटेड सिख संगत द्वारा गुरु सिंह सभा लाटूश रोड में हो रही अनियमितताओं व उनके द्वारा सरकारी ऑडिट के खिलाफ लिया गए स्टे व साथ ही गुरु तेग बहादुर अस्पताल जो उन्होंने लीज पर दे दिया गया है उसके खिलाफ एक हल्ला बोल धरना किया गया । आज इस अभियान की शुरुआत गुमटी से की गई गुमटी बाजार  के सभी सिख दुकानदार भाइयों से मिलकर उनको गुरु सिंह सभा लाटूश रोड में हो रहे भ्रष्टाचार अनियमितताएं के खिलाफ जानकारी दी गई उनसे मांग की गई कि अगर गुरु सिंह सभा लाटूश रोड का कोई भी मेंबर आपके पास प्रकाश पर्व के लिए चंदा लेने आता है तो पहले उससे मांग करें कि हमें मेंबर बनाए तभी हम चंदा देंगे इसके साथ ही मांग की गई जो 12 फरवरी को गुरुद्वारा लाटूश रोड में ऐलान किया था कि स्टे वापस लेगे पर आज 13 दिन के बाद भी सटे वापस क्यो नही लिया कवलजीत मानु ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सिख को गुरुद्वारे सभा लाटूश रोड के चुनाव में वोट डालने का अधिकार मिले गुरु तेज बहादुर अस्पताल को जो लीज पर दिया गया है जरूरतमंद सिखों को इलाज के परेशान होना पड़ता है पीड़ितों का इलाज किया जाए आम जनता को सस्ता इलाज मिलेगा लेकिन कब धरने का तात्पर्य है कि लाटूश रोड गुरु सिंह सभा अपने भ्रष्टाचार को छुपा रहा है हाईकोर्ट में स्टे लेने की क्या आवश्यकता पड़ गई जवाब दें।


प्रदर्शन के दौरान सरदार मोकम सिंह,अमरजीत सिंह पम्मी, कवलजीत सिंह मानु, इंद्रजीत सिंह,हरप्रीत सिंह,गगनदीप सिंह,संत पाल सिंह बब्बर,सिमरन जीत सिंह,कुलदीप सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।