डीजल चोरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद


बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा चौकी में नही रुक रही डीजल चोरी की घटनाये


कानपुर । उत्तरी चौकी से महज 500 मीटर दूरी पर स्तिथ अपना धर्म काटा के बाहर खड़े ट्रक से डीजल हुआ । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । चोरी ड्राइवर को कट्टे की दम पर बनाया बंधक सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर हुई घटना । वही धर्म काटे के मालिक अजय गुप्ता ने बताया कि बो डीजल चोरी की घटनाओ से तंग आ चुके हैं । कितनी बार चौकी पुलिस को सूचना भी दे चुके हैं लेकिन चौकी पुलिस द्वारा जब कोई कार्यवाही नही होती है तो अब उन्होनो पुलिस को सूचना देना ही बंद कर दिया । जानकारी के अनुसार जब भी पुलिस को सूचना डीजल चोरी की दी जाती है पुलिस आती है सीसीटीव विडियो देख कर चली जाती है किसी भी प्रकार की कार्यवाही  नही करती है ।आखिर कब तक होती रहेगी डीजल चोरी की घटनाये उत्तरी चौकी क्षेत्र में एक महीने पहले हुई  थी कृष्ण ट्रेडर्स  के यहाँ मौरम लदे ठेले से डीजल की चोरी की घटना  पुलिस ने तब से कोई ध्यान नही दिया और डीजल चोरी की घटनाये बढ़ती जा रही है