धार्मिक आस्था से जुड़े रद्द अवकाश बहाल करने को लेकर विधायकों से की भेंट


कानपुर 22 फरवरी धार्मिक आस्था से जुड़े रद्द अवकाशों को बहाल करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी कानपुर नगर के विधायकों से मिले व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर रद्द अवकाश बहाल करने की मांग की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी, छावनी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी से मिला।



ग्रुप के पदाधिकारियों ने सभी विधायकों को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े रद्द अवकाशों में चेटीचंद जयंती से भगवान झूलेलाल मे आस्था रखने वाले, परशुराम जयंती से भगवान परशुराम मे ब्राह्मणों की आस्था जुड़ी है, छठ पूजा पर तो न किसी महापुरुष की जयंती व बलिदान दिवस है विशवकर्मा पूजा से भगवान विश्वकर्मा व महर्षि बाल्मीकि जयंती से करोड़ो दलितों की आस्था जुड़ी है रमज़ान मे अलविदा की नमाज़ का विशेष महत्व है अलविदा को भी सूची मे बिना सोचे समझे शामिल कर धार्मिक आस्था को चोट कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है रद्द अवकाशों में गरीब नवाज़ के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी शामिल था अवकाश के रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मज़हब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजग़ी है। इसी वर्ष उर्स गरीब नवाज़ 01 मार्च 2020 के मुबारक मौके पर अवकाश के ऐलान की घोषणा करनी चाहिए व इसी से सम्बन्धित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी, छावनी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी को सौंपा सभी विधायकों ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व भरोसा दिया कि आपका यह पत्र मुख्यमंत्री जी से समय लेकर सौप दूंगा व स्वयं भी गरीब नवाज़ उर्स पर रद्द अवकाश बहाल करने का अनुरोध करुंगा।



ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, सरदार जसप्रीत सिंह मोहम्मद हबीब बरकाती, हाफिज़ शहादत हुसैन, आफताब खान, मुन्ना अंसारी, इस्लाम खान चिश्ती, बब्बू खान, मोहम्मद इदरीस, कौसर अंसारी, अफज़ाल अहमद, असद अंसारी आदि लोग मौजूद थे।