दिल्ली में भाजपा की हार की खुशी में,कानपुर में मिठाई बांटी गई



कानपुर । सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज दिल्ली में भाजपा की हार की खुशी में मिठाई बांटी।व्यापारियों ने बिजली मुफ्त करने वाली केजरीवाल सरकार की पुनः प्रचंड जीत पर मिठाई बांटी और इसको धर्मनिरपेक्षता,विकास,बेहतर सड़क, बेहतर शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं की जीत बताया। सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी अखिलेश यादव अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लेकर मॉल रोड रिज़र्व बैंक के सामने एकत्रित हुए और विकास जीत गया जुमलेबाजी हार गई के नारे लगाए और सबको लड्डू खिलाए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि ये जीत है उस सोच की जो जनहित में बिजली के दाम नियंत्रित करती है,बेहतर स्कूल बनाती है,बेहतर स्वास्थ्य सेवा देती है,बेहतर सड़कें, ईमानदार वातावरण देती है । ये हार है भाजपा की नफरत की राजनीति की।भाजपा को सबक सीखना चाहिए कि महँगी बिजली, गढ्ढेदार सड़के,कूड़े के ढेर,आवारा जानवर, अपराधयुक्त माहौल,महंगाई आदि के मुद्दों पर अब सरकारें बनती हैं और हटती भी हैं।व्यापारी भाजपा शासन में सबसे ज़्यादा परेशान है।दिल्ली में बिजली यूपी के मुकाबले बहुत सस्ती है।जनता महँगी बिजली की वजह से त्राहि त्राहि कर रही है।भाजपा के नागरिकता कानून से लेकर बजट तक को दिल्ली की जनता ने नकार दिया है।सिर्फ विकास जीता है।व्यापारी विकास चाहता है तभी व्यापारी,किसान,युवा सब तरक्की करते हैं।अमित शाह को 440 वोल्ट का करंट लगा है।ये जीत संविधान और विकास की है।ये हार भाजपा के उन नेताओं की है जो खुलेआम गोली मारने की अपील कर रहे थे।गोली हारी विकास जीता।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की अब उत्तर प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है और अब विकास के मुद्दों पर 2022 चुनाव में सपा के सामने भाजपा कहीं नहीं टिकेगी।प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, गौरव बकसारिया, मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,करन साहनी,शाहरुख,शब्बीर अंसारी,अमित तिवारी आदि थे।