कानपुर । गंदगी से परेशान जनता के हित के लिए सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर की अध्यक्षता में गडरियन पुरवा स्थित गंदगी से परेशान होकर स्थानीय व्यापारियों ने कूड़े के ढेर पर खड़े होकर सूर्य नमस्कार करके विरोध जताया। अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वच्छ भारत की ओर अभियान चला रहे हैं लेकिन यह अभियान सिर्फ विज्ञापनों में और भाजपा की होल्डिंग में दिखता है हकीकत की जमीन पर आईना कुछ और दिखाता है, जब भी कोई रिपोर्ट आती है तो कानपुर को विश्व के सबसे गंदे शहर का तमगा मिलता है जिसका नतीजा यह है कि संक्रामक बीमारियों से शहर की जनता जूझ रहे हैं काम के नाम पर जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया जा रहा है जहां मोदी जी सूर्य नमस्कार करके अपनी पीठ मजबूत करने की बात करते हैं तो वही आज व्यापारियों है सूर्य नमस्कार कर के प्रधानमंत्री को शहर की गंदगी का आईना दिखाने का काम किया है और अपना विरोध जताया है कि शायद अब इस सरकार बैठे मंत्रियों और अधिकारियों को शर्म आ जाए और सफाई पर ध्यान दें। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, महासचिव जितेन्द्र सिंह संधू, बॉबी सिंह, अमोघ शर्मा, उपेंद्र दुबे, जसपाल सिंह, दविंदर सिंह, गगन दीप सिंह, रामअवतार उप्पल, कुलवंत सिंह, योगेन्द्र यादव, चंदी गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, प्रियांशू झा ,मान सिंह, आर. एन. यादव, सतीश वर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
गंदगी से परेशान व्यापारियों ने कूडे के ढ़ेर पर सूर्य नमस्कार कर किया विरोध प्रदर्शन