इंधन अधिक ना खापाए और पर्यावरण बचाएं



कानपुर । सक्षम फिट इंडिया वाकेथान 9 फरवरी 2020 को यात्रा का आयोजन कर रही है सी यू जी एल के एमडी रंजन द्विवेदी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पी सी आर ए भारत सरकार के तेल एवं गैस कंपनियों के सहयोग से सक्षम संरक्षण क्षमता महोत्सव 2020 आयोजन देश के विभिन्न भागों में 16 जनवरी से 15 जनवरी तक कर रही है उद्देश लोगों में स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है पता साथ ही साथ देश के तेल आयात की निर्भरता को भी कम करना है भारत सरकार की इस पहल के तहत कानपुर में भी दिनांक 9 फरवरी 2020 को सक्षम वाकथान का आयोजन गैल इंडिया लिमिटेड एवं सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड के सम्मिलित प्रयास द्वारा किया जा रहा है । गेल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की एक महारत्न कंपनी है जिसका पर्यावरण संरक्षण योगदान है लगभग 16000 किलोमीटर के पाइप लाइन नेटवर्क द्वारा नेचुरल गैस को देश के कोने कोने में पहुंचाया जैसे कि हमें विविध है कि नेचुरल गैस के प्रयोग से पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुंचती है ।आगे बताया कि रैली हम प्रतिज्ञा करें कि प्रतिदिन 5 लीटर रोज पैदल चलेंगे सुबह 7:00 बजे को इसी बिना जावा रोड होते हुए हर्ष नगर चौराहे से आज नगर की ओर तथा अमर जवान ज्योति होते हुए ग्राउंड नंबर दो पर यात्रा का समापन होगा।
वार्ता के दौरान एम0डी0,सीयूजीएल रंजन द्विवेदी मुही खान प्रबंधक सीयूजीएल सिंह रावत शाह प्रबंधक, सुधीर नैयर मुख्य प्रबंधक आदि लोग मौजूद रहे।