11 सूत्री मांगों को लेकर विधायक ने दिया ज्ञापन
कानपुर । शहर में व्याप्त गंदगी,पानी की समस्या, धनी आबादी क्षेत्रों में बढ़ती हुई समस्याओं को लेकर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने कहा कि कूड़ा नाली सफाई हो खासतौर पर घनी आबादी में वृद्ध ने बाजारों में जगह-जगह कूड़े के ढेर आम बात है पता करने पर मालूम पड़ा कि बीट में सफाई कर्मियों की नियुक्ति भी नहीं है हर वार्ड में झाड़ू लगवाई जाए सफाई हेतु पूरी कर्मचारी की नियुक्ति की जाए मानक के अनुसार 10 हजार की आबादी पर 28 कर्मियों होनी चाहिए वर्तमान अनुपात इससे बहुत कम है कूड़ा घरों कूड़ा उठाने की नियमित मॉनिटरिंग की जाए सर्विस लाइन की सफाई की जाए स्थान स्थान जा जाकर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को पूरा कराया जाए रात्रि में मार्केटो पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए पेयजल किस शहर में बहुत किल्लत है। जी0एन0एम0यू0आर0एम की असफलता से लोगों की पानी नहीं मिल पा रहा नई तकिया ढूंढ सीखड़ी हैं सीवर जाम वाले क्षेत्रों में काला बदला पानी होता है निस्तारण के लिए जन्मदिन जलकल प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक बुलाकर विडमेट नलकूप व मोटर मेंटेनेंस के योजना बना दी जाए ताकि गर्मियों में पेयजल की किल्लत ना हो सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाएं नाला सफाई की समय रहते तैयारी कर ली जाए क्योंकि पिछले वर्ष नाला सफाई ना होने से शहर में जल भराव हुआ था नगर निगम स्कूल हीरामन पुरवा में विज्ञान शुरू करने हेतु आवश्यक तैयारी की जाए उत्पीड़न फेरी नीति का अनुपालन कराया जाए संकरी गलियों में अंधेरा दूर करने हेतु मार्ग प्रकाश की व्यवस्था की जाए शिवरात्रि से पहले प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था की जाए सिद्धार्थ परमट मंदिर आदि। पेयजल की समस्या पर गर्मी आने से पहले टंकीवार, सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर आयुक्त बैठक कर निस्तारण करने का एवं कूड़ा, मार्ग प्रकाश, गड्डेदार सड़के आदि सभी समस्याओं को सुनकर नगर आयुक्त ने समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।साथ में नीरज सिंह,पार्षद अनुज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू,उमर शरीफ, मोहम्मद अली,पूर्व पार्षद मोहम्मद सारिया, सुशील तिवारी, बॉबी सिंह, बॉबी एहसास, दीपक जायसवाल मौजूद रहे।
जन समस्याओं को लेकर विधायक ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा