वेतन के विरोध में शिक्षक देंगे एक अप्रैल को धरना
कानपुर । आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश कानपुर महानगर की बैठक आदर्श एग्रीकल्चर संस्थान गीता नगर कानपुर में संगठन के प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि आज सबसे ज्वलंत समस्या जनपद के 113 विद्यालयों में कार्यरत लगभग ढाई हजार से अधिक अध्यापकों को जनवरी माह का वेतन न मिलना है जिस कारण शिक्षको मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है यादव ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर वेतन को समय से ना देकर उसमें हिला हवाली की जा रही। यादव ने कहा एक तो अधिकारियों की लापरवाही के कारण जनपद में इतना बड़ा वेतन घोटाला हो गया एक दो विद्यालयों के चक्कर में जनपद के सभी विद्यालयों का वेतन बाधित करना कहीं से न्याय संगत नहीं है अधिकारी आपस में ही सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं जिस कारण भी वेतन मिलने में देरी हो रही है श्री यादव ने कहा यदि वेतन जल्द नहीं मिला तो संगठन जल्दी ही जिलाधिकारी महोदय और मंडलायुक्त महोदय से मिलकर समय से वेतन दिलाने की मांग करेगा संगठन नहीं चाहता की बोर्ड की परीक्षाएं बाधित हो लेकिन यदि वेतन में ज्यादा देरी हुई तो शिक्षक काम भी करेगा और 12:00 से 1:00 तक 1 घंटे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सांकेतिक विरोध स्वरूप धरना भी देगा श्री यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा 1 अप्रैल 2005 के बाद आए हमारे शिक्षक साथियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है इसके लिए आंदोलन तेज करने की आवश्यकता है वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाना संगठन की प्राथमिकता है विद्यालयों में तमाम प्रकार के शिक्षक को एक समान पूर्णकालिक शिक्षक बनाया जाए शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा मानदेय के रूप में की गई सन 2000 से 2006 तक की सेवाओं को जोड़ते हुए पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाया जाए तथा अन्य लाभ जैसे चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान और जीपीएफ आवंटन आदि का लाभ दिया जाए बैठक में महामंत्री चंद्रभान कटियार जी अशोक त्रिपाठी जी ,सुरेश सिंह,शशि बाजपेई,रमाकांत कटियार,अजय श्रीवास्तव,जसजीत कौर,जसबीर कौर,महेश बाबू योगेंद्र शुक्ला,धर्मेंद्र अवस्थी भागी,राम यादव बृजेंद्र, यादव नीरज शर्मा,जीतेंद्र सिंह,अरुण मिश्रा,जितेंद्र,उत्तम, प्रताप सिंह यादव,प्रवीण कटियार,कंचन सोनी,इंद्रपाल कौर, इंद्रपाल कुशवाहा,रविंद्र साहू,संजय तिवारी,ताराचंद वर्मा, मुन्ना लाल तिवारी,सूरजपाल,जयसवाल,विनीता तिवारी, विमला कटियार,रंजना शुक्ला,उमा अवस्थी,सुषमा द्विवेदी, अरुण त्रिवेदी,देवेंद्र कुमार,किशन पाल यादव,श्रीनाथ राम, चंद्रजीत यादव,प्रमोद चतुर्वेदी,महेंद्र मिश्रा,देव सिंह गौर आदि लोग उपस्थित रहे।