कानपुर नगर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी ने फूल बाग पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में 28 फरवरी तक संपूर्ण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण हो जाए ।
उन्होंने ने कहा कि कल से ही ट्रायल में यह पार्किंग निशुल्क संचालित की जाए।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के उद्देश्य से पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है यह कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण हो जाये। उन्होंने कहा कि अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया जाये सड़को पर जो भी अवैध पार्किंग हो उनके वाहनों को इस पार्किग में पार्क करवाया जाये सभी लोग अपने वाहनों को पार्किग में खड़ा करे जिससे उनके वाहन सुरक्षित रहेंगे तथा यातयात व्यवस्था सुगम बनी रहगी यातयात व्यवस्था सुगम बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराये । यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से यह फूल बाग पार्किंग 28 फरवरी तक पूर्ण रूप से चालू हो जायेगी एक माह के लिए यहां निशुल्क पार्किंग की जायेगी । इसकी क्षमता 595 चार पहिया वाहन, 300 दो पहिया वाहनों की पार्किग की क्षणता है शेष समस्त अधूरे कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कर लिये जाये। केडीए के अधिकारी को प्रतिदिन किये जाने वाले कार्य की निगरानी रखने के निर्देश दिये तथा उसकी रिपोर्ट दो दिनों में एक एक कार्य की फोटोग्राफ्स के साथ प्रस्तुत करते हुए कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उक्त कार्यो के साथ ही पार्किंग के संचालित कराने हेतु टेंडर की प्रक्रिया कराने के भी निर्देश दिये।