कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहां की अभियान चलाकर समस्त खुली नालियों को ढका जाए। तथा इस बात का विशेष ध्यान रहे कि अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था मुकम्मल की जाए इसके लिए इस कार्य में लगे कर्मियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो यदि सफाई में लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने उर्सला अस्पताल के आयुष्मान, महिला वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, ब्लेड बैंक,दन्त विभाग ,जन औषधि तथा इमरजेंसी वार्डो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जहां मरीजों के पर्चे बनाए जाते हैं वहां लगातार अनाउंसमेंट होता रहे ताकि मरीजों को असुविधा ना हो। उन्होंने वार्ड 5 में भर्ती मरीजों से बात की और उन्हें कोई असुविधा तो नहीं इसके विषय में जानकारी की तो श्री राजू निवासी हमीरपुर ने उन्हें बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इसी क्रम में फतेहपुर निवासी कलावती से बात करते हुए पूछा कि आप को बाहर से तो दवा नहीं लानी पड़ती इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें दवा अस्पताल प्रशासन ही मुहैया करा रहा है । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त वार्डो में सफाई होती रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे तथा वार्डो की चादरे भी नियमित बदलती रहे इस बात का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी बेड पर पड़े गद्दे हैं उनकी रिपेयरिंग हो जाए ताकि छोटी-छोटी कमियों की वजह से खराब ना हो इस बात का भी विशेष ध्यान रहे ।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल परिसर व वार्डों में बने शौचालयो में सफाई रहे इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया उन्होंने वहां उपस्थित प्रभारी से ब्लड की उपलब्धता पूछी इस पर उन्होंने बताया कि 400 यूनिट ब्लड की स्टोरेज क्षमता है जिसके सापेक्ष 285 यूनिट ब्लड उपलब्ध है इस पर उन्होंने कहा कि विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजो व विश्विद्यालयो में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाये व उनमें हेल्प डेस्क भी बनाई जाए तथा उन्हें ब्लड देने के लिए प्रेरित किया जाए इसके लिए उन्हें बताया जाए कि जन्मदिन के अवसर पर सभी को ब्लड अवश्य देना चाहिए ब्लड देने से आप किसी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकते हैं इस पुण्य के काम में भागीदार बने। उन्होंने दंत चिकित्सालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित प्रभारी डॉ0 ए0के0गुप्ता ने उन्हें बताया कि यहां प्रतिदिन 30से 40 मरीज आते हैं जिनका उनके द्वारा इलाज किया जाता है। उन्होंने यहां बने पार्क को देखा जिसमें काफी फूल लगे थे उन्होंने ने कहा कि बच्चों के खेलने के हिसाब से इस पार्क को बेहतर तरीके से बनाने बनाया जाये इसमे झूले आदि लगा के इस पार्क में पर्याप्त मात्रा में बैठने व रोशनी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद केंद्र तथा जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण करते हुए कहा कि आयुर्वेद के विभिन्न कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए तथा परिसर में आयुर्वेद से होने वाले फायदे के विषय बड़े-बड़े फ्लेक्स लगवाए जाएं। उन्होंने औषधि केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि जेनेटिक दवा के विषय में लोगो को जागरूक करें और दवा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लिखें। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने उर्सला अस्पताल के पैदल पुल का निरीक्षण किया जिसमें कई जगह टाइल्स टूटी थी इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग विभाग पूरे अस्पताल की का निरीक्षण कर छोटी छोटी कमियों को ठीक कराये, विशेष तौर पर सभी वार्डों में जाली लगाई जाए तथा जो भी छोटे कार्य किए गए हैं जिनमें कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है उसे भी पूर्ण किया जाए।जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया । उन्होंने उर्सला इमरजेंसी में बने रैन बसेरा के निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरों को बेहतर तरीके से बनाये जाने के निर्देश दिये जिसमें बेहतर तरीके से फिक्स कुर्सियां लगाई जाए, एलईडी टीवी तथा रात्रि विश्राम के लिए यहां पर फोल्डेबल पलंग भी डाले जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ-साथ बेहतर वातावरण दिया जाए ताकि तीमारदारों को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की टाइल्स टूटी देख इंजीनियर विजय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विशेष तौर पर समस्त अस्पताल का निरीक्षण कर उनकी टूटी जालियो व शौचालयो की मरम्मत कराने का कार्य अभिलम्भ किये जाये तथा कार्य योजना बनाकर अस्पताल में अन्य और सुविधाओं को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जो यहां आने वाले मरीजों व तीमारदारों को असुविधा ना हो इसके लिए रैन बसेरों को बेहतर तरीके से बनाया जाए अस्पताल परिसर में विशेष सफाई रहे इसके लिए कार्य में लगे कर्मचारी निष्ठा से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उर्सला के डॉक्टर शैलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।