कानपुर 19 फरवरी सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ के सालाना उर्स पर मुल्क का मरकज़ी जुलूस ए गरीब नवाज़ से पूर्व साफ-सफाई, पानी व सड़को की खराब दशा सुधारने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पार्षदों के संग कानपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल व पार्षदों ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को बताया कि सुल्तान ए हिंद गरीब नवाज़ के उर्स मुबारक 6 रजब 1441 हिज़री मुताबिक 01 या 02 मार्च 2020 के अवसर पर परम्परागत जुलूस ए गरीब नवाज़ जिसका मकसद सदभाव, शांति एकता व भाईचारा का पैगाम कानपुर शहर से पूरे सूबे मे देना है।
उर्स के दिन शहर मे अलग-अलग जगहों पर जशन ए गरीब नवाज़ की धूम रहती है उर्स के दिन हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह हसनी हुसैनी की दरगाह पर लगभग 54 वर्षों से जशन ए गरीब नवाज़ मनाया जाता है। जशन के बाद खानकाहे हुसैनी से जुलूस ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से उठाया जा रहा है जिसमें सभी मज़हबों के मानने वाले शामिल होते है। जुलूस ए गरीब नवाज़ रजब की 6 तारीख 01 या 02 मार्च, 2020 दोपहर 1.30 बजे उठेगा और बाद नमाज़ मगरिब समाप्त होगा।
मरकज़ी जुलूस की शुरुआत हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह खानकाहे हुसैनी 96/39 कर्नलगंज ऊँची सड़क से होगी जो लकड़मंडी, यतीमखाना चौराहा, अमीनगंज, दादामियाँ चौराहा, मछली तिराहा, कबाड़ी मार्केट, दलेल पुरवा चौराहा, इफ्तिखाराबाद, गंगू हलवाई चौराहा, बाँसमंडी चौराहा, इकबाल लाइब्रेरी रोड, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, अजमेरी चौराहा, मोहम्मद अली पार्क, नश्तर चौराहा, गुलाब घोसी मस्जिद, नाला रोड, गरीब नवाज़ मस्जिद, रुपम चौराहा, सर सैय्यद लाईब्रेरी बेकनगंज, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, तलाक महल, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लाल इमली चौराहा के सामने जी०आई०सी० मैदान मे दुआ के बाद समाप्त होगा। जुलूस के रुटों पर गंदगी बहुत है सड़कों की दशा भी खराब है जिससे जुलूस निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, कानपुर शहर मे गरीब नवाज़ के सालाना उर्स की धूम रहती है शहर के अलग-अलग इलाकों में जशन ए गरीब मनाया जाता है शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों मे उर्स से पहले विशेष सफाई अभियान चलाकर गंदगी दूर की जाए। सड़को मे पैचवर्क व जहां पाइप लाइन टूटी है उन्हें दुरुस्त करवाए, जुलूस के रुटों पर पानी की व्यवस्था की जाए। मस्जिदों के आस-पास गंदगी दूर हो। प्रतिनिधि मंडल ने इसी से सम्बंधित ज्ञापन भी दिया प्रतिनिधि मंडल की बात व ज्ञापन लेने के बाद नगर आयुक्त ने ग्रुप के पदाधिकारियों व पार्षदों को भरोसा दिया कि जुलूस ए गरीब नवाज़ से पूर्व सभी व्यवस्था होगी दुरुस्त। प्रतिनिधि मंडल व पार्षदों ने नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी का शुक्रिया अदा किया।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, पार्षद आमोद त्रिपाठी, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, पार्षद कमल शुक्ला बेबी, पार्षद सरदार अमनदीप सिंह, पार्षद राकेश साहू, पार्षद अब्दुल कलाम, मोहम्मद रज़ा खान, असरारुल हक़, मोहम्मद अखलाक, अब्दुल्ला खान, मोहम्मद तारिक,रिज़वान अंसारी आदि लोग मौजूद थे।
जुलूस ए गरीब नवाज़ से पूर्व सभी व्यवस्था होगी दुरुस्त : नगर आयुक्त