कानपुर । प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश सेंट्रल मो0शाहिद ने विधानसभा स्तर पर दौरे शुरु किये प्रदेश उपाध्यक्ष मो0तौहीद सिद्दीकी व जिलाअध्यक्ष पुनीत शर्मा से कोऑर्डिनेट कर के जिसमे वार्ड व बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने का काम शुरु किया गया। जिसमें आज सीसामऊ में NRU नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लॉइज के लिए कैम्प लगाया ,व दो विधानसभा किदवईनगर विधानसभा, गोविंद नगर विधानसभा में बैठक कर ज्वाइन युथ कांग्रेस के अभियान को आरम्भ किया व NRU को लेकर पदाधिकारियों को कैम्प लगाकर ज्याद से ज्यादा 8151994411 पर मिस कॉल करने को कहा गया । कार्यक्रम में मुकेस बाल्मीकि, सकलैन शेक,हमज़ा,निहाल ,अभिषेक मिश्रा, सुमित ठाकुर, अभी शर्मा,आदि युवा साथी मौजूद रहे।
ज्वाइन युथ कांग्रेस अभियान का हुआ शुभआरम्भ