कानपुर केमिस्ट वेलफेयर एसो0 द्वारा सी.ओ.व थाना प्रभारी कलट्टरगंज को किया गया सम्मानित 



शावेज़ आलम✍✍✍


 अपरहण कांड का सफ़ल अनावरण के लिए आज दिनांक 5 ,2, 2020 को एक सम्मान समारोह में पुलिस टीम को दवा मार्केट में सम्मानित किया गया 



कानपुुर । शहर के भरे बाजार से हुए अपहरण कांड से व्यापारी जगत के अंदर गुस्सा एवं भय का माहौल था लेकिन पुलिस की तत्परता ने इस केस का खुलासा 2 दिन में ही कर दिया । एस.पी. सिटी के साथ सी.ओ. कलक्टर गंज थाना प्रभारी कलक्टर गंज, थाना प्रभारी  मूलगंज तीनों थानों के चौकी इंचार्ज व शामिल पुलिस टीम को माला मोमेंटो एवं शॉल पहना कर स्वागत किया गया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजय जयसवाल महामंत्री शिव कुमार गुप्ता संगठन मंत्री धर्मेश सिंह कोषाध्यक्ष कैलाशपति मिश्रा प्रचार मंत्री किशन गुप्ता कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद गुप्ता उपाध्यक्ष राकेश सिंह मीडिया प्रभारी श्याम अग्रहरि शेष नरारायन पप्पू भैया राजेश गुप्ता व अन्य वरिष्ठ व्यापारी नेतादवा मार्केट से सुबोध अवस्थी जी डी खरिया गांधीजी आदर्श रस्तोगी जी पंकज गुप्ता आरजे बाबा पीयूष गुप्ता शैलेश अवस्थी आदि व्यापारी गण ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया