कैरियर फाउंडेशन में हाई स्कूल की मुफ्त कोचिंग


हाई स्कूल की परीक्षा देने वाला कोई भी छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकता है।


मुफ्त कोचिंग से काफी फायदा मिलेगा।


●परीक्षा में सफल होकर अपना भविष्य सवार सकेंगे।


●किसी भी जाति धर्म का हो आकर अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकता है।


● कोचिंग में इच्छुक छात्र संपर्क सूत्र नम्बर  9026319169 पर सम्पर्क कर सकते है ।


 


कानपुर । हाई स्कूल की परीक्षा दे रहें बच्चों के मार्गदर्शन के लिये चमनगंज प्रेम नगर स्थित कैरियर फाउंडेशन कोचिंग में मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।यहां पर हाई स्कूल की परीक्षा देने वाला कोई भी छात्र परीक्षा की तैयारी कर सकता है। कैरियर कोचिंग संचालक सैय्यद अहमद हसन ने बताया यह व्यवस्था उन छात्रों के लिये की गई है जो पढ़ना तो चाहते है लेकिन अर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से कोचिंग क्लासेस में दाखिला  नही ले पाते है ऐसे छात्रों को मुफ्त कोचिंग से काफी फायदा मिलेगा। वह परीक्षा में सफल होकर अपना भविष्य सवार सकेंगे।कैरियर फाउंडेशन मुफ्त कोचिंग में कोई भी छात्र चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो आकर अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकता है। कैरियर फाउंडेशन कोचिंग में श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा छात्रों को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। कोचिंग संचालक अहमद हसन ने बताया फ्री कोचिंग में इच्छुक छात्र संपर्क सूत्र नम्बर 9026319169 पर सम्पर्क कर सकते है ।