क्रोना वायरस से कैसे हो सुरक्षा डॉ0 - नासिर खान 

  • लिटिल वन जयपुरिया स्कूल ने क्रोना वायरस के लिये चलाया जागरूकता अभियान 

  • क्या है क्रोना वायरस से बचाव का तरीका लिटिल वन  जयपुरिया स्कूल में हुई चर्चा


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । चाइना से चला क्रोना वायरस और भी देशों में फैला है जिस से बचने के लिए देश-विदेश एवं जिलों में छोटे-छोटे बड़े-बड़े शहरों में क्रोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी संदर्भ में जाजमऊ स्थित स्कूल  लिटिल वन जयपुरिया स्कूल मैं स्कूल के  प्रबंधक इकलाख अहमद के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया! कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि डॉ0 नासिर खान उपस्थित हुए एवं पुष्प देकर सम्मान किया गया! मुख्य अतिथि ने कहा कि क्रोना  वायरस के लक्षण ऐक हफ्ते तक खांसी, बुखार नाक बहना आदि लक्षण पाए जाते हैं उसके बचाव के लिए साफ- सफाई रखें अभी तक क्रोना  वायरस का कोई इलाज नहीं है यह एक ऐसी बीमारी है जिससे धीमे धीमे इंसान की अंदर की मशीनरी खराब हो जाती है मार्क्स का प्रयोग करें खाना खाने से पहले हाथ धोएं खाना खाने के बाद आदमी यह बीमारी केवल चाइना में है लेकिन इस वायरस की वजह से दुनिया में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है परिजनों से अपील है कि परिवार में सभी लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे  जिससे हम लोग ऐसी बीमारी को अपने से दूर रख सकते है। जागरूकता अभियान में  स्कूली बच्चों को साथ उनके परिजन उपस्थित हुए।
इस अवसर पर डॉ0नासिर खान, प्रबंधक इखलाक अहमद, निर्देशक सालिग इखलाक, प्रधानाचार्य दरखशा अतीत, मोहम्मद अनवार, आदि लोग मौजूद रहे।