क्षेत्रीय वासियों को गुमशुदा विधायक की तलाश


कानपुर । मुस्लिम बहुल क्षेत्र चमनगंज 105/591 हलीम कम्पाउंड के क्षेत्रवासी प्रदूषित जल और सिवल लाइन से त्रस्त हैं । जिसके कारण सांस लेने में घुटन महसूस कर रहे हैं सड़कों पर फैला नाले का प्रदूषित जल कूड़े के ढेर से आम जनता में भीषण बीमारी फैलने की आशंका है । आम जनता कई महीनों से विभागों के चक्कर काट रही है । आखिर आम जनता किससे अपनी समस्या का समाधान के लिए कहे कौन करेगा । जब क्षेत्रीय जिम्मेदारों से आम जनता अपनी समस्या और अपनी कठिनाइयों और निवारण के लिए जाती है तो बोलते हैं कि यह कार्य उनका है फिर वहां जाते हैं तो बोलते हैं यह कार्य इनका नही उन का ही बताते हैं और हिला हवाली करते हैं ।


जिसके कारण आम जनता मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित है भन्ना पुरवा से हाशमी तिराहे तक पानी की समस्या और सीवर की समस्या का निवारण कौन करेगा ट्रांसफार्मर से आग लगने की आशंका का निवारण कौन करेगा जैसे आम जनता की जान भविष्य मैं बचाई जा सके आम जनता की गुहार है कि आखिर इस समस्या का कौन निवारण करेगा ये सब आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय लोगों ने सीसामऊ विधायक लापता का पोस्टर हलीम कम्पाउंड पर लगाया । जब पोस्टल लगाने वालों से पूछा विधायक, पार्षद कौन है जवाब दिया हम को नही मालूम । ये भी आरोप लगाया कि दोनों सामने चाय पीने सामने आते हैं । लेकिन क्षेत्रीय जनता की परेशानी नही दिखती ।