मगटा गांव के पीड़ितों को प्रदेश सरकार दे 1 लाख रुपए का मुअवाजा-प्रासपा


प्रासपा  प्रतिनिधि मंडल ने की मंगटा गांव के पीड़ितों से  की मुलाकात


कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मगटा गांव के पीड़ितों से की मुलाकात। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ शंभू दयाल दोहरे, एवं पूर्व सांसद इटावा रघुराज शाक्य उपस्थित हुए। नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि  कानपुर देहात के मंगता गांव में सवर्ण व दलितों के बीच पूजा कराने को लेकर हुवे संघर्ष में घायल दलितों से मिलने कानपुर के उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां पर  प्रतिनिधि मंडल ने घायलों से बात करी और घायलों ने अपनी आपबीती बताई। वह घायलों से बात करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज काम हैं। यह यह सिर्फ यह सिर्फ यह सिर्फ यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। पूर्व सांसद इटावा रघुराज शाक्य ने कहा दलितों का वोट तो लेते हैं लेकिन दलितों को सुरक्षा नहीं दे पाते। पीड़ितों को प्रदेश सरकार न्याय एवं पीड़ितों को एक ₹1 लाख रुपए का मुआवजा दे। बड़े शर्म की बात है कि पूजा के समय ऐसी गंदी हरकत जिन्होंने बड़ो महिलाओं बच्चों के साथ मारपीट की आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया, लोहिया वाहिनी अध्यक्ष ग्रामीण आनंद शुक्ला, दीपू पांडे, ऋषि दुबे, हरि कुशवाहा, दीक्षित, अभिषेक वरुण गुप्ता राजीव खन्ना हिमांशु राकेश रावल सुनील बाजपाई हेमलता शुक्ला महिला जिलाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।