महेश त्रिवेदी का क्षेत्रीय जनता को 45 लाख के विकास कार्यो का तोहफा



कानपुर। काफी समय से टूटी सडको, जाम सीवर का दंश झेल रही गोबिन्द नगर की जनता को 45 लाख के विकास कार्यों का रविवार को तोहफा मिला। किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी व पार्षद नवीन पंडित ने उक्त विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस मौके पर जनता ने उनका फूल मालाओं से जोरदार भव्य स्वागत किया।विधायक ने कहा कि विकास का यह पहिया अनवरत चलता रहेगा। विधायक महेश त्रिवेदी व नगर निगम के पूर्व उपसभापति एवं वरिष्ठ पार्षद नवीन पंडित ने नगर निगम अवस्थापना निधि से गोबिन्द नगर रामलीला मैदान के पास 10 लाख रूपए की लागत से  निर्मित आर,सी,सी नाले,स्लैब व इण्टरलांकिग सडक,20 लाख रूपए की लागत से ब्लाक बी मे तैयार इण्टरलाकिंग व अन्य कार्यों,लेबर कालोनी मे 15 लाख के विकास कार्यो  का लोकार्पण कर गोबिन्द नगर की अवाम को समर्पित किया।क्षेत्र की जनता ने भी इन विकास कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि उन्हें अब जाम सीवर व टूटी सडकों की वजह से झेलने पड रहे नारकीय जीवन से मुक्ति मिलेगी।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि  विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी के रूप मे जब मै यहाँ वोट मांगने आया तो क्षेत्र की जनता ने यहां की नरकीय स्थिति दिखाते हुए इससें मुक्ति दिलाने का आग्रह किया था। इस अवसर पर प्रकाश वीर आर्य,मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा, अमित पांडेय, मुकुंद मिश्रा,जसपाल भगत, हर प्रीत सिंह ,अनीता दीक्षित आदि मोजूद रहे।